फर्जी अधिकारी बनकर बेरोगारों को देते थे झांसा, ठगे लाखों रूपए
cheating with unemployeds
( police )
-भवानीमंडी पुलिस ( police ) ने किया गिरफ्तार
झालावाड। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले दो लोगों को झालावाड पुलिस ( police ) ने रविवार को गरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी अधिकारी बनकर बेरोजगारों से संपर्क करते थे और नौकरी लगाने का लालच देकर अपना शिकार बनाते थे।
जिले के भवानीमंडी शहर की गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाली 32 वर्षीय रूबीना पत्नी अमजद खान ने भवानीमंडी थाने में पुलिस ( police )को इस मामले में रिपोर्ट की थी। जिसमें बताया था कि रूबीना पढ़ी लिखी है लेकिन रोजगार की तलाश है। वह सरकारी सेवा में जाना चाहती थी। इसी बीच जयपुर निवासी लक्ष्मण प्रसाद ने रूबीना से संपर्क कया। लक्ष्मण ने बताया कि वह राजस्थान सरकार में सचिव है। लक्ष्मण ने उसका संपर्क डां आरिफ पठान व मंजुलता उर्फ शमा परवीन से कराया। जिसमें आरिफ ने खुद को आईएएस और शमा परवीन ने स्वयं को एसडीएम बताया। इन्होंने रूबीना को इनकम टैक्स विभाग में लिपिक या सब इन्सपेक्टर के पद पर नौकरी लगवाये जाने का झांसा देकर 62 लाख रूपए ऐंठ लिए। बाद में उसकी नौकरी नही लगवाई तो रूबीना ने वापस तीनों से संपर्क किया। लेकिन इन्होंने केई जवाब नही दिया। जब इन लोगो के बारे मे जानकारी की तो पता चला कि ये तीनों इसी प्रकार नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगों से करोडां रूपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ( police ) ने मामले की जांच के बाद अभियुक्त आरिफ खान पठान व लक्ष्मण प्रसाद शर्मा पुत्र शिवचरण शर्मा निवासी जयपुर को गिरफ््तार कर लिया।
इनको किया गिरफ्तार
अभियुक्त आरिफ खान उर्फ इंद्रराज भारद्ववाज पुत्र अमीर खा पठान उम्र 43 साल निवासी एल-38 गांधीनगर मुल्लातलाई थाना अंबामाता जिला उदयपुर हाल निवासी 86 ए अमन रेजिडेंसी-2 संजय नगर ए झोटवाडा
जयपुर शहर तथा अभियुक्त लक्ष्मण प्रसाद पुत्र शिवचरण ब्राह्मण उम्र 33 साल निवासी गांव मोरोली डांग थाना रूपवास जिला भरतपुर हाल सी-142 महेशनगर थाना महेशनगर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
Share this news
Comments