
पुरानी रंजिश को लेकर जीजा-साले की हत्या
-घर में घुसकर सरियों व गंडासे से वार किए
-भीमसागर के जंगल से पकडे़ अभियुक्त
-तीनों अभियुक्त सगे भाई
झालावाड। जिले के सारोल थाना क्षेत्र के गांव मालनवासा में सोमवार शाम को कुछ लोगों ने पुरानी रजिश को लेकर धारदार हथियारों से वार कार जीजा साले की हत्या कर दी। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्ुलिस सूत्रों के अनुसार मालनवासा निवासी 23 वर्षीय दोलतराम पुत्र तेजपाल भील और उसका साला राजपुरा निवसी सांवरा पुत्र बजरंग लाल उसके घर पर बैठे बातें कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही बिरधी लाल भील के पुत्र अजय, सोनू और बृजेश उर्फ विजय पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुस आए। तीनों के पास गंडसी, लोहे के पाइप आदि हथियार थे। जिनसे इन्होंने दोलतराम और उसके साले सांवरा पर वार करने शुरू कर दिए और दोनों को गंभीर घायल कर दिया। जिससे दोनों लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। घर की महिलाओं ने दानों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और दौलतराम और सांवरा को मरा समझकर भाग गए। बाद में दोनों को 108 एम्बुलेंस से सारोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां सांवरा की मौत हो चुकी थी। जबकि दौलतराम को गंभीर हालत में झालावाड रैफर किया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्ुलिस ने दौलतराम के भाई रणजीत की शिकायत पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर रात को ही तलाशी अभियान प्रारं भ कर दिया। जिन्हें पुलिस ने भीमसागर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
Share this news
Comments