मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम
-हिरासत में बंदी की मौत का मामला
-मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
झालावाड़। झालावाड जेल में बंदी की मौत के बाद बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। इधर परिजनों ने रैली निकालकर जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
झालरपाटन के बस स्टैण्ड के निकट बस्ती निवासी राजेन्द्र की हिरासत के दौरान मंगलवार दोपहर जेल में हालत बिगड गई थी। जिसे अस्पताल लाने पर मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि राजेन्द्र को एक दिन पूर्व ही पुलिस ने गिरफ््तार कर जेल भिजवाया था। त बवह स्वस्थ था। जेल में उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार सुबह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव शर्मा की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।
इधर परिजनों सहित वाल्मीकि समाज के लोगों ने सुबह दस बजे अस्पताल से रैली निकालकर मिनी सचिवालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। यहां परिजनों ने बताया कि जेल में हिरासत के दौरान राजेन्द्र के साथ गंभीर मारपीट की गई। जिससे उसकी मौत हुई। उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही परिवार के एक जने को नौकरी और बीस लाख रूपए मुआवजे की मांग की।
Share this news
Comments