दो मासूम बच्चों के साथ फंदे पर लटकी मां
suicide
-बच्चों की मौत, महिला का उपचार जारी
भवानीमंडी। थाना क्षेत्र ग्राम डोलिया खेड़ी में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को फांसी पर लटका कर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई। महिला और उसके बालक - बालिका को परिजनों द्वारा भवानीमंडी सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने डेढ़ वर्षीय बालिका एवं चार साल के बालक को मृत घोषित कर दिया । वहीं, महिला का प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुईं है।
पालियाखेड़ी निवासी राकेश पुत्र दूल्हे सिंह बंजारा ने बताया की उनकी बहन पूजा की शादी 7 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत नारायण खेड़ा के डोलिया खेड़ी गांव में ईश्वर पुत्र मांगीलाल से हुई थी। जिनके डेढ़ साल की बेटी निशा एवं 4 साल का बेटा योगराज था। शुक्रवार 5 बजे ग्रामिणों द्वारा सूचना मिली, उनकी बहन एवं दोनों भांजा- भांजी फांसी के फंदे पर लटके हुए है। वहीं डिप्टी प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के दौरान महिला घर पर अकेली थी, मामला हत्या का है या आत्महत्या का उसके बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
Share this news
Comments