चार साल से कर रहा था किशोरी का देह शोषण, विडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
sexualexploitation
झालावाड। जिले के पनवाड कस्बे निवासी एक 19 वर्षीय अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ अश्लील विडियो बनाकर ब्लकमेल sexual exploitation करने का मामला सामने आया है। अभियुक्त पीडिता के साथ पिछले चार से देहशोषण कर रहा था।
पीडिता ने अपने साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को आवाज उठाई और पनवाड थाने में प्रकरण दर्ज कराया। जिसमें बताया कि पनवाड निवासी वसीम खान पुत्र सलाम खान उसके साथ पिछले चार वर्ष से शारीरिक शोषण sexual exploitation कर रहा है। इस दौरान उसने पीडिता के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए ओर विडियो बना लिए। जिनको वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वह जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की भी धमकी देता है।
प्ुलिस ने धारा 376 (2) एन, 506, एसटीएससी एक्ट धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके बाद पीडिता को 164 के बयान के लिए झालावाड भेजा गया।
Share this news
Comments