मृत व्यक्ति को जीवित बताकर हडप ली मनरेगा की रकम, सरपंच निलंबित
narega me correption
झालावाड। अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरबंद में 4 साल पहले मृत व्यक्ति को जीवित बताकर उसके फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी राशि हड़पने के मामले में ग्रामीण विकास एवं पंजीयन राज विभाग ने सरपंच को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरबंद सरपंच स्वरूप बाई के खिलाफ 4 साल पहले मृत व्यक्ति को जीवित बताकर उसके नाम पर मिस्टोल पर फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी राशि हड़पने का मामला सामने आया था। जिसमें मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। इस मामले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने एक आदेश जारी कर सरपंच स्वरूप बाई को ग्राम पंचायत के सरपंच पद से निलंबित करने के आदेश जारी किए।
वीडीओ जगदीश मीना ने बताया कि 4 साल पूर्व अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरबंद सरपंच स्वरूप बाई ने मृत व्यक्ति को जीवित बताकर फर्जी मिस्टोल उठाने व सरकारी राशि हड़प ली। आज इस मामले की जानकारी मिली कि राजस्थान सरकार ग्रामीण विकास एवं पंजीयन राज विभाग द्वारा सरपंच को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।
Share this news
Comments