टूटा घर बसाने का सपना, एक लाख चालीस हजार लेकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन
luteri Dulhan
-पच्चीस दिन साथ रही
झालावाड़. जिले के बकानी क्षेत्र के झीझनिया गांव के कुंवारे युवक नानूराम लोधा का डेढ लाख खर्च करने के बाद भी घर बसाने का सपना अधूरा रह गया। युवक दलालों के माध्यम से एक लाख 40 हजार रुपए देकर एक युवती को महाराष्ट्र से ब्याह कर लाया जो कुछ समय साथ रहने के बाद भाग गई।
दरअसल बकानी क्षेत्र के बरड़ी निवासी इंद्र सिंह गुर्जर ने महाराष्ट्र की एक लडकी देवकी बाई से शादी करवाने का झांसा देकर नानूराम से एक लाख चालीस हजार रूपए ऐंठ लिए। इसके बाद देवकी से स्टांप पर एग्रीमेंट लिखकर शादी करवा दी। इस कागजी शादी के बाद 25 दिन तक देवकी नानूराम के साथ रही। जिससे नानू राम को लगने लगा था कि अब उसका घर बस गया। लेकिन मामला कुछ और ही निकला।
देवकी और उसके साथी जालसाजों ने मिलकर उज्जैन महाकाल के दर्शन करने का बहाना किया और तीन अन्य लोग देवकी को लेकर उज्जैन चले गए। जहां से देवकी रफूचक्कर हो गई। काफी तलाशने के बाद भी लुटेरी दुल्हन का कोई पता नही चला तो नानूराम थक हार कर गांव लोट आया। यहां नानूराम ने दलाल इंद्रसीह से संपर्क किया तो वह महिला को लाने की बात कहता रहा और समय निकालता गया। आखिर
पीड़ित ने इसकी शिकायत झालावाड एसपी ऑफिस में की।
Share this news
Comments