तस्करी कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा गोवंश, 56 गोवंश से भरा कंटेनर पकडा
govansh
-19 की मौत, 37 को गौशाला पहुंचाया
झालावाड़। जयपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से राजस्थान के गोवंश की तस्करी कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। झालावाड जिले के असनावर पुलिस ने एक कंटेनर में भरकर ले जाए जा रहे 56 गोवंश को मुक्त कराया। जिसमें 19 गो वंश मृत हालत में मिली। 37 को अकतासा गौशाला में सुपर्द किया गया है। इस दौरान ट्रक का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। असनावर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गोपुत्र सेना की सूचना पर एनएच 52 पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दौरान कोटा से महाराष्ट्र ले जा रहे गोवंश के कंटेनर को रोका। इस दौरान चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा वाहन को चेक किया, तो उसमे 56 गोवंश को ठूंस ठूंस कर भर थे। जिसमे 19 गो वंश मृत हालत में मिली। इसके बाद पुलिस ने 37 गोवंश को मुक्त कराकर उनका चेक कराया। मामले को लेकर वाहन को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Share this news
Comments