चट्टानी जमीन पर खोद डाली 37 लाख की मिट्टी
mgnrega
-नरेगा में सलोतिया पंचायत का गडबडझाला
-कार्य ऑन गोईंग फिर भी तीन साल पुराने विलायती बंबूलों की भरमार
झालावाड। झालरापाटन ग्राम पंचायत के सलोतिया पंचायत के सहीपुर गांव में एक चट्टानी ढलान पर बनी तलाई पर ग्राम पंचायत ने तीन साल के दौरान 37 लाख की मिट्टी खुदाई करवा दी। वर्तमान में कार्य ऑन गोईंग है लेकिन मौके पर झाडियां तक काटी हुई दिखाई नहीं दे रही।
नेशनल हाईवे कोटा रोड पर आहू नदी किनारे बसा सहीपुर गांव पूरा पठारी जमीन पर है। जहां पत्थर और चट्टानों के अलावा मिट्टी बहुत कम है। हाइवे से ढाणी की ओर जाने वाले मार्ग पर सहीपुर में रास्ते के एक ओर चट्टानी ढलान के साथ खसरा नंबर 122 पर तलाई बनी हुई है। इसी तलाई पर सन 2018-19 के दौरान 10 लाख 83 हजार, 21-22 के दौरान 14 लाख 77 हजार व 22-23 के दौरान 12 लाख 12 हजार से अधिक धन खर्च हो चुका है। जबकि वर्तमान में कार्य ऑन गोईंग है। लेकिन तालाब की मौके पर हालत यह है कि इतनी मोटी रकम खर्च तो हुई लेकिन काम कहीं दिखाई नहीं देता। वर्तमान में कार्य ऑन गोईग होने के बावजूद पूरी पाल और तालाब में जूलीफ्लोरा सहित अन्य झाडियांें की भरमार है। मिट्टी खुदाई तो दूर बरसों पुरानी जब झाडियां तक अपनी जगह बरकरार है तो इस सत्र की रनिंग मस्टररोलों में दर्ज श्रमिकों ने आखिर कार्य कहां किया। झाड झंखाड इतने हैं कि लोगों के लिए नहाने तक का स्थान नहीं। गांव की महिलाएं नहाने धोने के लिए ढाणी मार्ग पर बहते नाले पर जाती है।
-सहीपुर में हार्ड रॉक है चट्टानें हैं। पथरीला इलाका होने से मजदूर काम नहीं कर पाते। टास्क रेट के बारे में तो जेईएन साहब ही बता पाएंगे, वहीं काम देखकर रिपोर्ट भरते है। जिसके आधार पर श्रमिकों को भुगतान होता है। इस तलाई पर काम तो करवाया है। झाडियां तो बरसात में वापस उग आती है।
दुष्यंत दहावा, ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत सलोतिया
#breakingnews #mgnrega_#rajasthan_#jhalawar_#salotiyapanchayat_#water_#nregacorroption_#socialaudit_jilaparishd_#ghotala
Share this news
Comments