ट्यूशन टीचर ने की ऐसी हरकत, पहुंचा सलाखों के पीछे
नाबालिग बच्चे को मोबाईल मंे दिखाया अश्लील विडियो की अनैतिक हरकत
झालावाड। झालरापाटन मंे एक ट्यूशन टीचर ने छह वर्षीय बच्चे को साथ मोबाईल में अश्लील विडियों दिखाकर अनैतिक हरकत कर डाली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तामेर ने बताया कि 27 फरवरी को एक छह
वर्षीय नाबालिक बच्चे के पिता ने पुलिस को इस मामले की शिकायत की। जिसमंे बताया कि उसका बालक यश सोनी पुत्र आनन्द कुमार सोनी के पास ट्यूशन पढने जाता है। दिनांक 26 फरवरी को बालक यश के पास पढने गया तो ट्यूशन टीचर ने बच्चे का े मोबाईल मंे अश्लील विडियो दिखाया। साथ ही उसके साथ गन्दी हरकतें की। परिवादी की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू की।
पुलिस ने इक्कीस वर्षीय आरोपी झालरापाटन के गिन्दौर निवासी यश को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।
चैंकाते हैं आंकडे
भारत सरकार द्वारा कुल 17,220 बच्चों और किशोरवय में किए गए एक अध्ययन में भी चैकाने वाले परिणाम देखने को मिले। यह पाया गया कि देश का प्रत्येक दूसरा बच्चा यौन शोषण का शिकार हुआ था। जिनमें लड़कों की संख्या 52.94 प्रतिशत और लड़कियों की 47.06 प्रतिशत थी। जबकि विश्व के 60 देशों पर किए गए सर्वे के मुताबिक भारत का स्थाना 15 वें नंबर पर है।
बाल यौन शोषण का पीड़ित लोगों पर गहरा और लंबे समय तक चलने वाला नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जिससे वयस्कता के दौरान उनके शारीरिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक विकास में बाधा आ सकती है।
Share this news
Comments