रेत के डंपर से कुचलकर पांच जनो की हत्या, थाने जा रहे थे रिपोर्ट दर्ज करने
murder
अभियुक्त हिरासत में
झालावाड़. आपसी झगड़े के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे हैं पांच लोगों को एक जने ने रेत के डंपर से कुचलकर मार डाला। मामला जिले के पगारिया थाना क्षेत्र का है जिसमें पांचो की मौके पर ही मौत हो गई. अभियुक्त तब तक मृतकों को कुचलता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. जिनके शवों को पुलिस ने बमुश्किल डंपर के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचा कर पोस्टमार्टम करवाया।
पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
एस एच ओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 12:30 बजे उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली जिसमें बताया गया कि थाना क्षेत्र के विनाएगा पट्टा के निकट एक डंपर द्वारा चार-पांच लोगों को कुचल दिया गया है। इसके बाद वह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे तो पाया कि वहां एक बिना नंबर का डंपर खड़ा हुआ था उसके नीचे दो मोटरसाइकिलें फांसी थी. कुछ लोगो के शव भी क्षत-विक्षत हालत में फंसे हुए थे। ऐसे में पुलिस ने तुरंत डंपर के नीचे फंसे हुए पांच लोगों को निकाल और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान धीरप सिंह, भारत सिंह, गोवर्धन सिंह, तूफान सिंह और बालू के रुप में हुई है।
मृतक भारत सिंह के पिता नारायण सिंह ने रिपोर्ट में बताया की उसके बेटे भारत सिंह एवं विनायगा निवासी रणजीत सिंह और डूंगर सिंह भारत सिंह के साथ झगड़ा कर रहे थे, जिसको मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने आपसी समझाइश कर शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन रणजीत सिंह लगातार गाली गलौज कर धमकी देता रहा, नारायण सिंह ने भारत सिंह एवं अन्य को मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाने को कहा. इसके पश्चात दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सभी पांचो मृतक थाने की तरफ जा रहे थे. ऐसे में वहां मौजूद रणजीत सिंह ने उसके परिजन से डंपर की चाबी मांगी और डंपर स्टार्ट करके मोटरसाइकिल के पीछे दौड़ा दिया कर दोनों मोटरसाइकिलों पर उसने डंपर चढ़ा दिया। परिणाम स्वरूप सभी की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवा दिए गए हैं तथा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं नारायण सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद है जो स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं।
Share this news
Comments