29 साल बाद आया हत्यारा गिरफ्त में
-भवानीमंडी रेलवे स्टेशन के बाहर रामू माली की थी चाकू मारकर हत्या
भवानीमंडी। हत्या के मामले में 29 साल से फरार 10 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने धार जिले के पीथमपुर से गिरफ्तार किया है। सन 1994 में अभियुक्त ने अपने भाई उदय सिंह और साथी रोशन के साथ मिलकर भवानीमंडी रेल्वे स्टेशन के बाहर भेसोदा मंडी निवासी रामूलाल माली की चाकू मारकर की थी हत्या कर दी थी।
मंदसोर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया अभियुक्त मालीपुरा भेसोदामंडी निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र अनूप सिंह उर्फ गुलाबसिंह राजपुत (57) साल 29 वर्षो से फरार था। उस पर पुलिस ने 10 हजार रूपए का ईनामी घोषित कर रखा भेसोदा मंडी चोकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को अभियुक्त के धार जिले के पीथमपुर में होने की सूचना मिली।
अभियुक्त का पीछा कर पुलिस ने उसे शनिवार को इंदौर से गिरफ्तार किया।
1994 में हुआ था रामू माली हत्याकांड
यह 29 साल पूर्व की वारदात है। 10 जुलाई को रामू लाल माली पुत्र हजारी लाल ( 25) निवासी भेसोदामंडी रेल्वे कालोनी पर उदा पुत्र अनूपसिंह निवासी मालीपुरा, राजू पुत्र अनूप सिंह निवासी मालीपुरा तथा रोशन पुत्र सिराज मोहमम्द निवासी भवानीमंडी ने चाकुओं से हमला किया था। जिसमें घायल घायल रामू माली की कोटा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। भानपुरा थाने में तीनों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें रोशन को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। जबकि उदा व उसका भाई राजु पुत्र अनुपसिंह घटना के बाद से ही फरार थे। पुलिस ने सात दिन पूर्व ही 3 सितंबर को उदय सिंह उर्फ उदा को इंदौर से गिरफ्तार किया जबकि राजू को शनिवार को पकडा है।
Share this news
Comments