रावतभाटा व रामगंजमण्डी से दबोचे दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त
-प्रोपर्टी के अवैध धंधों को लेकर थी रंजिश
-दिन दहाडे दम्पती की हत्या का मामला
झालावाड। भवानीमण्डी के शीला अस्पताल में गुरूवार को पति पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने रावतभाटा और रामगंजमंडी से गिरफ्तार कर लिया।
सुनेल थाना क्षेत्र के मालपुरा निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बना पुत्र बृजराजसिंह निवासी हाल निवासी भैसोदामण्डी अपनी पत्नी अनिता को शीला हाॅस्पिटल में भवानीमण्डी डाॅक्टर को दिखाने लाया था। जहां पर सुनेल के निवासी व हाल भवानीमण्डी निवासी भैरूलाल गुर्जर पुत्र रोडूलाल, दिनेश भील, करण गुर्जर कार से अस्पताल आए। यहां जितेन्द्र सिंह व उसकी पत्नी अनिताबाई पर चाकू व डण्डे से ताबडतोड हमला कर दिया। जिससे अनिता बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि जितेन्द्र सिंह को झालावाड रेफर कर दिया। जहां जितेन्द्र सिंह की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इन तीनांे के अलावा इनको मारने कि योजना में बल्लू गुर्जर, संजू गुर्जर पुत्र रमेश गुर्जर, अमर गुर्जर पुत्र रमेश गुर्जर, राहुल गुर्जर निवासी पचपहाड व अन्य साथी भी शामिल थे। जो रैकी कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने वारदात के बाद मौके पर पहुंचकर झालावाड सदर थाना, मण्डावर, जावर, असनावर, पगारिया, डग, सुनेल आदि स्थानांे के थानाधिकारियों को बुलाकर तुरंत जिला स्पेशल टीम गठित की। जिसके बाद अभियुक्तों की तलाश में आठ टीमे गठित कर कोटा, रामगंजमण्डी, मध्यप्रदेश व राजस्थान के अन्य संभावित जगह पर रवाना की गई।
पुलिस की दो टीमंे रावतभाटा पहुंची जहां एक धर्मशाला से अभियुक्त भैरूलाल उर्फ भैरिया (30) करण गुर्जर पुत्र श्यामलाल (19) व दिनेश पुत्र धन्नालाल भील ( 24) को हिरासत में लिया। जबकि रामगंजमण्डी से शाहनूर उर्फ नूरा पुत्र नवाज खान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी भवानीमण्ड़ी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक ने इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं रातभर भवानीमण्डी थाने पर बैठकर टीमों को सीधे निर्देशित करती रही।
मुख्य अभियुक्त भैरूलाल व मृतक जितेन्द्र सिंह उर्फ सुनेल के रहने वाले है और दोनों आपराधिक प्रवृति व्यक्ति है। जो पहले साथ मिलकर अपराध करते थे। लेकिन बीच में दोनो में सम्पति को लेकर रंजिश हो गई। इसी बीच वे दोनों ही सुनेल छोडकर भैसोदामण्डी व भवानीमण्डी रहने लगे। इसी पुरानी रंजिश को लेेकर भैरू और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
Share this news
Comments