भवानीमण्डी में दोहरे हत्याकाण्ड के तीन अभियुक्त ओर गिरफ्तार
-मुख्य अभियुक्त भैरू गुर्जर व उसके साथियों की फरार होने मे की थी मदद
-हत्या में प्रयुक्त चाकू व डण्डा बरामद
झालावाड। भवानीमण्डी के शीला अस्पताल में पति-पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्तों को भागने में मदद करने वाले तीन जनों को और पुलिस ने रविवार को गिरफ्तर कर लिया।
जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बना पुत्र बृजराजसिंह निवासी मालपुरा थाना सुनेल हाल निवासी भैसोदामण्डी अपनी पत्नी अनीता बाई को शीला हॉस्पीटल भवानीमण्डी मे दिखाने लाया था। जहा पर भैरूलाल गुर्जर पुत्र रोडूलाल हाल निवासी भवानीमण्डी, दिनेश भील, व करण गुर्जर पर चाकू व लाठी से हमला कर हत्या कर दी थी।
जिससे अनीता की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि जितेन्द्र सिंह की झालावाड अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इनको मारने की योजना में बल्लू गुर्जर, संजू गुर्जर पुत्र रमेश गुर्जर, अमर गुर्जर पुत्र रमेश गुर्जर, राहुल गुर्जर निवासी पचपहाड व अन्य साथी भी थे जो रैकी कर रहे थे। इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरा ेपी भैरू गुर्जर व उसके साथियो को फरार करने तथा आश्रय देने में रितिक चौधरी पुत्र जुगलकिशोर पोरवाल महाजन (22) निवासी बजार न 3 रामगंजमण्डी, शकील पुत्र हुसैन खान पठान (35) निवासी समतखेडी थाना भानपुरा जिला मन्दसौर, व कोटा शहर के मकबरा थाना के पीछे मामा करिमा का चौक निवासी अहमद नबी पुत्र लियाकत पठान (22) को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Share this news
Comments