तेरह माह के बेटे का गला घोंटकर भागा, पुलिस ने पकड़ा
पति पत्नी में सम्बन्ध ठीक नहीं होने से की वारदात
झालावाड। जिले के खानपुर कस्बे में रहने वाला अब्बास अली बोहरा (44) आर्थिक परेशानी और परिवारिक कलह से तंग आकर अपने 13 माह के मासूम की हत्या कर स्कूटी से भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसे सोमवार को ही कोटा जिले के रामगंजमंडी से गिरफ्तार कर लिया।
खानपुर निवासी अब्बास बोहरा की पत्नी यास्मीन सोमवार दोपहर मस्जिद में खाना खाने गई थी। पीछे से घर पर अब्बास और उसका 13 माह का बेटा मोहम्मद था। कुछ दिनों से आर्थिक परेशानी और परिवारिक समस्या से परेशान अब्बास ने अपने बेटे का नींद में गला घोंट दिया। इसके बाद घर के ताला लगाकर स्कूटी से भाग गया। उसकी पत्नी यास्मीन वापस लौटी तो घर पर ताला मिला। फोन करने पर अब्बास का फोन बंद मिला। कुछ देर इंतजार करने के बाद उसके रिश्तेदार और पडौसी जमा हो गए जिन्होंने ताला तोडकर घर में प्रवेश किया जहां बालक मृत मिला। यास्मीन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और अब्बास को रामगंजमंडी से गिरफ्तार कर लिया।
कर्ज से परेशान था
मध्यप्रदेश के नीमच निवासी अब्बास खानपुर स्थित बस स्टेण्ड पर अपने ससुराल के पास रह रहा था। यहां उसकी क्रॅाकरी की दुकान थी जो करीब एक साल से बंद थी। कर्ज अधिक हो जाने और कारोबार बंद होने से वह परेशान था। सूत्रों ने बताया कि बीच में वह अपना मकान 18 लाख में बेचकर कोटा चला गया था जहां उसके मकान बेचने से मिले पैसे भी खत्म हो गए और वापस लौटकर खानपुर आ गया। सूत्रों ने यह भी बताया कि वह कुछ समय से कुवैत जाने की प्लानिंग कर रहा था इसके लिए उसने पासपोर्ट भी बनवा लिया था।
Share this news
Comments