Rajdoot Bike: भारत की सड़कों पर फिर राज करेगी राजदूत, दमदार फीचर्स के साथ कर रही है वापसी
Rajdoot Bike:
पिछली शताब्दि के अंत तक देश की सडकों पर राज करने वाली बाईक राजदूत (Rajdoot) नए मॉडल के साथ धमाकेदार वापसी कर रही है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और जावा (JAWA) के बाद ये तीसरी पुरानी बाइक होगी जो नए फीचर्स के साथ वापस बाजार में लौट रही है।
बीसवी सदी के अंत तक भारत की कच्ची पक्की सडकों और ग्रामीण इलाकों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी एस्कॉर्ट और यमाहा कंपनियों का संयुक्त मॉडल राजदूत (Rajdoot) सदी के अंतिम दशक में बाजार से आउट हो गया था। तमाम खूबियों के बावजूद हीरो होंडा, टीवीएस सुजुकी और कवासाकी बजाज की फोर स्ट्रॉक और अधिक माइलेज देने वाली गाडियों के राजदूत (Rajdoot) पिछडती चली गई।
एसी ही गाडियों में बुलेट, जावा, यजदी भी शामिल थी। जिनमें बुलेट जोरदार वापसी कर चुकी है। जावा भी नए फीचर्स के साथ बाजार में आ चुकी है। अब यूथ के लिए नई खबर ये है कि किसी जमाने में युवा दिलों की धडकन रही राजदूत फिर कमबैक कर रही है।
शानदार फीचर्स, नई टेक्नॉलोजी
Rajdoot Bike दो-चैनल कार्बोरेटर की सुविधा देने वाली पहली बाइक थी, जो उल्लेखनीय माइलेज के लिए सही हवा और पेट्रोल मिश्रण सुनिश्चित करती थी। इसका 173cc इंजन हल्का लेकिन शक्तिशाली था, जो बेहतरीन पिकअप प्रदान करता था। अपने टू-स्ट्रोक इंजन और काफी पावर की बदौलत यह बाइक सभी इलाकों के लिए आदर्श थी। 13-लीटर टैंक के साथ, यह फुल टैंक पर 700 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
संशोधित राजदूत में पूरी तरह से नया 250cc फोर-स्ट्रोक इंजन हो सकता है, जो बेहतर प्रदर्शन और माइलेज के लिए संभवतः लिक्विड-कूल्ड है। डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिटिक्स, मोबाइल चार्जिंग और स्लिपर क्लच जैसी कई आधुनिक सुविधाओं की अपेक्षा करें।
थी कभी शान की सवारी
भारतीय बाजारों में भले ही एक से बढ़कर एक दमदार बाइक आ चुकी है लेकिन पुरानी बाइक आज भी इनसे ऊपर ही है। बदलते समय के साथ भले ही पुरानी बाइक खुद को मार्केट में सस्टेन (Sustain) ना कर पाई हो लेकिन उनका इंजन, परफार्मेंस और माइलेज (Milege) आज वाली बाइकों की तुलना में बहुत ज्यादा है। ऐसी बहुत सारी बाइक है, जिनका निर्माण 70 के दशक में हुआ था जो आज भी मार्केट में अगर वापसी कर जाएं तो बड़ी-बड़ी बाइक के मार्केट को भी फेल कर सकती हैं।
अगर देखा जाए तो काफी लंबे समय से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) लोगों की सबसे पसंदीदा बाइकों में से एक रह चुकी है और 70 के दशक में भी यह बाइक आपकी रईसी को दर्शाती थी। उस दौर में rajdoot भी थी, जो दिखने में तो काफी अच्छी लगती ही थी साथ ही वजन में भी काफी हल्की थी। इसलिए देखते ही देखते यह लोगों की पसंद बनती चली गई। सालों तक मार्केट में राज करने के बाद अचानक यह बाइक लोगों के बीच से गायब हो गई थी। इस बाइक का पूरा नाम राजदूत एक्सेल टी (Rajdoot Exel T) था। इस दमदार बाइक का निर्माण एक्सकॉर्ट (Escort) और यामाहा (Yamaha) की साझेदारी ने किया था। राजदूत का एक और क्लासिक मॉडल भी था, जो Rajdoot GTS 175 नाम से जाना गया। इन दोनों मोटरसाइकिलों ने लगभग 30 साल से भी ज्यादा समय तक भारतीय बाजारों पर राज किया।
Share this news
Comments