समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 से, अब नहीं मांगे जाएंगे ये दस्तावेज
Minomum support price
-जिले में दो दर्जन खरीद केन्द्र
झालावाड़। झालावाड जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू की जाएगी। एफसीआई, तिलम संघ ओर राजफेड की ओर से जिले में करीब दो दर्जन स्थानों पर खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है।।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार 10 मार्च से जिले के किसानों से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए 24 खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस दौरान किसानों को 2400 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाएगा जिसमें 2275 रूप्ए समर्थन मूल्य तथा 125 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त शामिल है।
इन केन्द्रों पर होगी खरीद
जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अकलेरा, पनवाड़, असनावर, झालरापाटन व बकानी खरीद केन्द्रों पर तिलम संघ द्वारा, चैमहला, भवानीमण्डी, पिड़ावा, मनोहरथाना, रायपुर, भवानीमण्डी में एफसीआई द्वारा खरीद की जाएगी। पचोला, सारोला, हरिगढ़, उन्हैल, डग, करावन, गनावद, सिलेहगढ़, रटलाई, नयागांव, सुनेल, सलोतिया में राजफैड तथा खानपुर में एनसीसीएफ क्रय एजेन्सियों के माध्यम से खरीद की जाएगी।
प्रक्रिया को बनाया सरल
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि पंजीयन व्यवस्था अन्तर्गत गेहूं विक्रय हेतु किसान द्वारा प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक पंजीयन करवाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही आवश्यक दस्तावेज में पटवारी द्वारा जारी मूल गिरदावरी एवं बैंक पासबुक की अनिवार्यता को भी समाप्त किया गया है।
वहीं मंदिर माफी की जमीन पर खेती बटाई पर होने के कारण तथा मंदिर का आधार-जनाधार नहीं होने के कारण मंदिर की जमीन का गेहूं खरीद हेतु पंजीकरण नहीं हो पाता था इस संबध में मंदिर समिति व कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष का जनाधार नम्बर पंजीकरण हेतु दर्ज किया जा सकता है।
Share this news
Comments