
पांच दशक से भारत की सड़कों पर राज कर ही इस कंपनी की गाडियां, अब नए मॉडल महेन्द्रा थार को टक्कर देगी मारूती जिम्नी
Maruti Suzuki Jimny and Mahindra Thar
-जानिए महेन्द्रा मॉडल थार ओर मारूती जिम्नी की खूबियां
महिन्द्रा की जीपों ने सत्तर के दशक से भारत की ग्रामीण कच्ची पक्की सडकों पर सालांे तक राज किया है। सदी के अंत में मारूति जिप्सी भी ग्रामीण और जंगली इलाकों के लिए पसंदीदा गाडी रही। लेकिन इन दिनों महिन्द्रा की नई थार और मारूति सुजुकी की जिम्नी तीन दशक पुरानी गाडियों की तुलना में काफी लग्जरी और इंम्प्रूव्ड मॉडल सडकों छाए हुए हैं। आइए जानते हैं दोनों में तुलनात्मक रूप कौन बेहतर है।
महिंद्रा थार भारत की सबसे पावरफुल एसयूवी मानी जाती है। यह कई सालों से महिंद्रा के लिए एक पॉपुलर मॉडल है। इसकी 4-व्हील ड्राइव क्षमता के चलते इसे किसी भी तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है। अब इसका नया मॉडल और लग्जरी और आकर्षक है। महिंद्रा ने हाल ही में ये 2-व्हील ड्राइव वर्जन भी लॉन्च किया है, जो ज्यादा किफायती है। इसका देश में काफी क्रेज है. इसकी रोड प्रेजेंस काफी लाजवाब है, लेकिन अब इस पावरफुल एसयूवी को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने पुराने मॉडल मारूति जिप्सी का इंप्रूव्ड मॉडल जिम्नी लॉच किया है जो सडकों पर धूम मचा रहा है।
मारुति सुजुकी की नई एसयूवी जिम्नी के 5 डोर वर्जन अब सडकों पर आ चुका है। इसे महिंद्रा थार के प्रमुख कॉम्पीटीटर के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन क्या मारुति जिम्नी महिंद्रा थार को टक्कर दे पाएगी? यहां आज दोनों के डिजाइन, इंजन, साइज और कीमत में तुलना करते हैं।
कीमत
Maruti Suzuki Jimny dsoy AWD ऑप्शन के साथ आती है। इसके साथ ही ये सबसे प्रसिद्ध AllGrip Pro 4WD तकनीक से भी लैस है। कंपनी ने इसे अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन में निकाला है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये की एक्स-शोरूम है। ये कुल आठ ट्रिम ऑप्शन के साथ आती है। इसकी कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 16.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।
Maruti Suzuki Jimny and Mahindra Thar का डायमेंशन
Maruti Suzuki Jimny 3985 मिमी लंबी, 1645 मिमी चौड़ी और 1720 मिमी उंची है। इसका व्हीलबेस 2590 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है। अब महिंद्रा थार की लंबाई 3985 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी और ऊंचाई 1,850 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है। जिम्नी और थार की लंबाई समान है।
Maruti Suzuki Jimny and Mahindra Thar पावरट्रेन
Maruti Suzuki Jimny 1.5 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 6000 आरपीएम पर 104.8 पीएस की पीक पावर जनरेट करती है। जो 4000 आरपीएम पर 134.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
दूसरी ओर महिंद्रा थार तीन अलग इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 2.0-लीटर स्टैलियन 150 ज्ळक्प पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में 2.2-लीटर उभ्ंूा 130 ब्त्क्म डीजल इंजन दिया जाता है। जो 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। यह इंजन 132 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Share this news
Comments