एक साल में दिया 400 फीसदी का बम्पर रिटर्न, जानिए भारत सरकार की इस कम्पनी का नाम
Multibagger Stocks: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के दो शेयरों का शेयर बाजार में दमदार जलवा देखने को मिल रहा है। वित्त वर्ष 24 की समाप्ति पर शानदार एंडिंग दर्ज करने वाले कई शेयरों में रेलवे के जिन शेयरों का नाम शामिल है वे हैं- इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (IRFC) और रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam-RVNL)।
वित्त वर्ष के अंतिम दिन यानी 28 मार्च को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं, IRFC और RVNL के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। लेकिन अगर पिछले 1 साल का डेटा देखा जाए तो दोनों ही शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिली है। ऐसे में आइये एक-एक कर जानते हैं दोनो स्टॉक्स के बारे में-
IRFC Share Price: IRFC का शेयर 28 मार्च को BSE पर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ मगर NSE पर इसके शेयरों में 0.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
साल भर के रिटर्न की बात की जाए तो रेलवे की इस फाइनैंस कंपनी ने निवेशकों को 435 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने 1 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट को साल भर के अंदर 4 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया। वहीं अगर, पिछले 3 साल का आंकड़ा देखें तो इस कंपनी ने 520 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।
IRFC ने पिछले 3 महीने के 41 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है मगर 1 महीने का डेटा देखा जाए तो 0.35 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिलेगी।
मौजूदा समय में NSE पर इस कंपनी का मार्केट कैप (mcap) करीब 1.87 लाख करोड़ रुपये है।
क्या करती है IRFC
IRFC को भारतीय रेलवे को फंड करने के लिए बनाया गया है। सरकार रेलवे को बेहतर बनाने और अच्छा मुनाफा कमाने के लिए बाजार से पैसा जुटाकर IRFC को टॉप फाइनैंशियल कंपनी बनना चाहती है। कई सोर्सेज से फंड जुटाकर, IRFC रेलवे की सालाना योजनाओं को सपोर्ट करता है और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
IRFC के सहयोग से भारतीय रेलवे बड़े बदलाव की योजना बना रहा है। वे यात्री सेवाओं को आधुनिक, तेज़ और मांग के अनुरूप बनाना चाहते हैं, माल ढुलाई बढ़ाना चाहते हैं, लॉजिस्टिक्स पार्क बनाना चाहते हैं और हाई क्वालिटी वाले रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना चाहते हैं।
RVNL Share Price: भारत की महारत्न कंपनियों में से एक रेलवे की इस कंपनी ने एक साल में करीब 268 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि वित्त वर्ष 23 के अंतिम कारोबारी दिन इसके शेयरों में BSE पर 1.15 फीसदी और NSE पर 1.48 फीसदी की गिरावट देखी गई। मगर एक महीने में कंपनी ने 3.54 फीसदी औप 3 महीने में करीब 39 फीसदी का रिटर्न दिया है।
3 साल का डेटा देखेंगे तो RVNL ने IRFC को कहीं दूर पछाड़ दिया है। इस कंपनी ने पिछले 3 साल में 750 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस लिहाज से देखा जाए तो इसमें निवेश करने वाले लोगों का 1 लाख रुपये महज 3 साल में 7.5 लाख रुपये से ज्यादा बन गया।
NSE पर कंपनी का मार्केट कैप (mcap) मौजूदा समय 52,584.21 लाख करोड़ रुपये है।
जानिए RVNL के बारे में
रेल मंत्रालय के तहत आने वाली यह कंपनी प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने और पूरा करने के लिए फाइनैंशियल रिसोर्सेज को अरेंज करती है।
रवांडा में मिला ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट
पिछले दिन यानी 29 मार्च को सरकारी कंपनी RVNL और प्राइवेट स्टील कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के जॉइंट वेंचर (JV) को मध्य अफ्रीकी देश रवांडा में लगभग 60 करोड़ रुपये का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है।
साभार- बिजनस स्टैंडर्ड
Share this news
Comments