जबरदस्त लुक में पावरफुल इंजन के साथ वापसी करेगी Yamaha RX100 बाइक
Yamaha RX100
तीन दशक पहले 100cc बाइक्स की रेस में अपनी अलग धाक रखने वाली बाइक जबरदस्त लुक और पावरफुल इंजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रही है.
जून 2023 में यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने बताया था कि RX100 मोटरसाइकिल भारत के लिए बेहद खास रही है।
Yamaha RX100 फिर होगी इसी नाम के साथ लॉन्च होगी. कंपनी की प्लानिंग के अनुसार Yamaha ने RX100 जैसे लुक वाली सस्ती 150cc बाइक लॉन्च की.
यामाहा अपनी मशहूर RX100 को बड़े इंजन और RX नाम के साथ फिर से लॉन्च करने की योजना बना रही है। 1980 से लोकप्रिय इस बाइक को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर से पेश किया जा रहा है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
पुरानी RX100 में 98cc का दो-स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा था जो 11 PS और 10.39 Nm का टॉर्क देता था। कोई भी दूसरी 100cc बाइक इन आंकड़ों की बराबरी नहीं कर पाई है। साथ ही, सिर्फ़ 103 किलोग्राम के कर्ब वज़न के साथ, यह बाइक 100cc की है।
Yamaha RX100 की जबरदस्त बाइक पावरफुल इंजन के साथ फिर से बाजार में आएगी तो अपना मौजूदा नाम ही रखेगी। इसकी जगह कोई और मोटरसाइकिल नहीं आएगी।
RX100 के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है! दशकों पुरानी यह बाइक फिर से वापसी करेगी और इसके आधुनिक अवतार, यामाहा RX100 में बड़ा डिस्प्लेसमेंट इंजन मिलेगा, ET की एक रिपोर्ट के अनुसार।
Share this news
Comments