popular Sunroof Cars : ये हैं देश की सबसे पॉपुलर सनरूफ कारें, धांसू माइलेज और जबरदस्त फीचर्स!
popular Sunroof Cars :
भारतीय ऑटो बाजार में पिछले कुछ वर्षों में सनरूफ फीचर की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। आजकल ज्यादातर लोग सनरूफ फीचर्स वाली कारें ही पसंद है। ऐसे में अगर आप भी सनरूफ से लैस कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन बजट को लेकर परेशान हैं, तो आइए इस आर्टिकल में आपको किफायती कीमत में बेस्ट सनरूफ फीचर वाली कारों के बारे में बताते हैंं।
Mahindra XUV 3XO SUV: सबसे पहले बात करते हैं Mahindra XUV 3XO SUV की, इसे अप्रैल में ही लॉन्च किया गया है। इसे सनरूफ ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। Mahindra XUV3XO SUV 20.6 से 21.2 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसे आप डीप फ़ॉरेस्ट, ड्यून बेज, एवरेस्ट व्हाइट सहित विभिन्न रंगों में खरीद सकते हैं। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल-ज़ोन एसी के लिए डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara : यह एसयूवी भी सनरूफ के साथ आती है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है। हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) और सीएनजी पावरट्रेन के साथ उपलब्ध, यह 19.38 से 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। नई ग्रैंड विटारा कार में 5 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर जैसै फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा दिए गए हैं।
Hyundai Creta SUV : यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। यह कार बेहतरीन सनरूफ फीचर के साथ आती है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। यह 17.4 से 21.8 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले दिया गया है। Kia Seltos : यह कार भी सनरूफ फीचर के साथ आती है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। माइलजे की बात करें Kia Seltos 17 से 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Share this news
Comments