ola Electric IPO इसी वीक खुल रहा हे ओला का आईपीओ, 72 -76 हो सकता हे प्राइस बैंड
-जान लीजिए महत्वपूर्ण डेट और ग्रे मार्केट प्रीमियम
ola Electric IPO: जापान के सॉफ्ट बैंक समर्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के बहुप्रतीक्षित आईपीओ का इंतजार आप भी कर रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। इसका आईपीओ इसी सप्ताह प्राथमिक बाजार में हिट करने वाला है। इसका आईपीओ दो अगस्त को आम जनता के लिए खुलेगा। इसमें निवेशक छह अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये तय किया है।
स आईपीओ के जरिये ओला के बाजार से 6145.56 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। इसमें ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल 37.9 मिलियन शेयर ऑफलोड करेंगे। इसके साथ ही कंपनी कुछ फ्रेश शेयर भी जारी करेगी। इसके फ्रेश शेयर का इश्यू साइज करीब 5,500 करोड़ रुपये है। इश्ये के आम जनता के लिए खुलने के एक दिन पहले यानी एक अगस्त को एंकर इनवेस्टर्स इसमें निवेश कर सकेंगे।
न्यूज एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में कई दिग्गज ग्लोबल इन्वेस्टर बोली लगा सकते हैं। बोली लगाने वाले संभावित निवेशकों में फिडेलिटा, नोमुरा और नॉर्वे के नॉर्जेज बैंक के नाम बताए जा रहे हैं। उसके अलावा कई भारतीय म्यूचुअल फंड ने भी बोली लगाने की तैयारी कर ली है। रॉयटर ने मामले से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है।
पोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से में फिडेलिटी, नोमुरा और नॉर्जेज बैंक से रिस्पॉन्स आने वाले हैं। एंकर बुक में फिडेलिटी से करीब 75 मिलियन डॉलर के लिए बोलियां आ सकती हैं। वहीं नोमुरा और नॉर्जेज बैंक से करीब 100-100 मिलियन डॉलर के लिए बोलियां मिलने की उम्मीद है। इस तरह ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के एंकर बुक में ये 3 इन्वेस्टर ही मिलकर 275 मिलियन डॉलर के शेयर सब्सक्राइब कर लेंगे।
Share this news
Comments