jawaYezdi कर रही है Royal enfeld को टक्कर देने की तैयारी, 32 शहरों में लगेंगे मेगा सर्विस कैंप
jawaYezdi
jawaYezdi, जावा यजदी नए मॉडल्स के साथ अब Royal enfeld को टक्कर देने की तैयारी में जुट गई है। साथ ही कस्टमर्स को बेस्ट सर्विस देने की तैयारी में जुट गई है। मोटरसाइकिल्स ने मार्च में भारत में 36 डीलरशिप पर मेगा सर्विस कैंप के पहले चरण की समाप्ति के बाद, मेगा सर्विस कैंप का दूसरा चरण की शुरुआत की है। यह सर्विस कैंप जून के अंत तक जारी रहेगा।
jawaYezdi मोटरसाइकिल के सीईओ, आशीष सिंह जोशी ने कहा, यह भारत में किसी भी ऑटोमोटिव ब्रांड द्वारा इस तरह की अनोखी पहल है। हम ग्राहकों की संतुष्टि तथा स्वामित्व के अनुभव को बढ़ाने के प्रति समर्पित हैं।
उन्होंने कहा कि टियर -2 और टियर-3 शहरों में में प्रवेश कर, हम अपने ग्राहकों के लिए ब्रांड के नेतृत्व वाली सर्विस को हाइपर-लोकलाइज़ कर उन्हें बेहतर सर्विस प्रदान कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य जून के अंत तक 10,000 से अधिक मोटरसाइकिलों को सर्विस देने का है। कंपनी के मेगा सर्विस कैंप के दूसरे चरण में यह न केवल महानगरों बल्कि देशभर के 32 टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी कैंप आयोजित की जाएगी। पहले चरण की तरह ही, मेगा सर्विस कैंप 2019-2020 जावा मोटरसाइकिलों के मालिकों को वाहन की व्यापक जांच और चुनिंदा हिस्सों को मुफ्त बदलने का काम किया जाएगा। साथ ही इसमें बाइक की वारंटी की स्थिति से कोई लेना-देना नहीं होगा।
इन शहरों में आयोजित होंगे कैंप
jawaYezdi के ये सर्विस कैंप मैंगलोर, मैसूर, हुबली, अनंतपुर, तिरूपति, त्रिची, पांडिचेरी, जालंधर, नागपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, देहरादून, फ़रीदाबाद, इंदौर, सलेम, कानपुर, बरेली, जम्मू, हल्दवानी, कोल्लम, सिलीगुड़ी, जोधपुर, रायपुर, नागरकोइल, भुवनेश्वर, पटना, नासिक, जबलपुर, गोवा, कोल्हापुर, तिनसुकिया, रांची में आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि कंपनी, मोटुल, एमरॉन और सिएट टायर्स जैसे प्रमुख एक्सेसरीज कंपनियों के साथ गठजोड़ कर अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस प्रदान करना चाहती है। इसके अलावा मोटरसाइकिलों को अपग्रेड करने के इच्छुक मालिकों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी।
माना जा रहा है कि ब्रांड आने वाले महीनों में और अधिक शहरों में मेगा सर्विस कैंप की घोषणा करेगी। जावा येज़दी मोटरसाइकिल्स का दावा है कि यह पहल ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देने और एक स्वामित्व अनुभव को और बेहतरीन बनाने के लिए किया गया है।
माना जा रहा है कि ब्रांड आने वाले महीनों में और अधिक शहरों में मेगा सर्विस कैंप की घोषणा करेगी। जावा येज़दी मोटरसाइकिल्स का दावा है कि यह पहल ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देने और एक स्वामित्व अनुभव को और बेहतरीन बनाने के लिए किया गया है।
Share this news
Comments