भारतीय नेताओं की पसंदीदा suv एसयूवी का नया मॉडल लॉच, नाम भी है Fortuner Leader
Toyota Fortuner Leader Edition: एसयूवी सेग्मेंट की बादशाह कही जाने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर को बिल्कुल नए अंदाज में पेश
सिर्फ़ डीज़ल इंजन के साथ
Toyota टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर ने भारतीय नेताओं की सबसे पसंदीदा एसयूवी Fortuner फ़ॉर्च्यूनर के नए इडिशन को लॉन्च किया है। नेताओं की पसंद होने के कारण इसका नाम भी Leader Edition लीडर रखा गया है। इस एसयूवी की पहचान दमदार और लग्जरी एसयूवी के रूप में है।
इसमें जबर्दस्त नए फीचर्स है। फ़ॉर्च्यूनर लीडर एडिशन ड्युअल-टोन इक्सटीरियर पेंट, ब्लैक-आउट अलॉय वील्स, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस और रियर और फ्रंट बम्पर स्पॉइलर हैं। इन नए ड्युअल-टोन रंग विकल्पों में ब्लैक रूफ़ के साथ सुपर वाइट, ब्लैक रूफ़ के साथ प्लैटिनम पर्ल वाइट और ब्लैक रूफ़ के साथ सिल्वर मेटैलिक कलर शामिल हैं। इसको सिर्फ़ 2.8-लीटर डीज़ल इंजन और छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉच किया है।
कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कुछ बदलाव किए हैं। अच्छे फ़ीचर्स और ड्राइविंग अनुभवों को और बेहतर बनाने के लिए इस इडिशन को लेकर आए हैं।
नेताओं की पसंद बनी ये suv
Toyota Fortuner Leader Edition: भारत की राजनीती में इस suv एसयूवी का बड़ा रोल होता है। केंद्र और राज्य सरकारें मंत्रियों के लिए इसी suv को खरीद रही हे। दो दशक पहरे तक अम्बेस्डर कार की जगह ले ली है। नेता अपनी वजनदारी दिखाने के लिए एसयूवी से चलना ही पसंद करते हैं। तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता एसयूवी में घूमते देखे जा सकते हैं। अभी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) आम लोगों के बीच प्रभाव दिखाने के साधनों में पहले नंबर पर है। वैसे तो मार्केट में कई ऐसी गाड़ियां हैं, जिसमें नेता चलना पसंद करते हैं । इस कारण टोयोटा भारत ने देश में नई कार को लॉन्च किया है जिसका नाम ही leader है । अब जल्दी ही यह कार नेताओं को मनपसंद एसयूवी बनने वाली है।
ये मॉडल डीजल 4x2 वेरिएंट
टोयोटा (Toyota) अपनी जिस 7-सीटर एसयूवी Toyota Fortuner Leader Edition के साथ मार्केट में आई है वो मॉडल डीजल 4x2 वेरिएंट पर बेस्ड है। इस मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से ज्यादा है। इस जापानी कार निर्माता कंपनी ने साल 2009 से अब तक भारत में 2.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं।
कीमत 35.93 लाख से शुरू
Toyota Fortuner Leader Edition की ऑफिशियल प्राइस की घोषणा नहीं की। कस्टमर के मुताबिक, कार में जरूरत के अनुसार फीचर्स कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत बताई जाएगी। टोयोटा के इस कार की कीमत 35.93 लाख रुपये से 38.21 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Share this news
Comments