भारत में ऑटोमोबाइल मार्केट : 67 परसेंट नए ग्राहक
indian _automobilemarketreport
-मध्यमवर्गीय परिवारों में कार बन रही स्टेटस सिंबल
-साठ प्रतिशत ले रहे लोन
-खरीददारों में नए ग्राहक ज्यादा
भारतीयों मध्यमवर्गीय परिवारों में कार खरीदना स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है जिसका सीधा असर ऑटो मोबाइल मार्केट पर दिखाई पड रहा है। कारों की बिक्री में 67 प्रतिशत ग्राह ऐसे आ रहे हैं जो पहली बार कार का मालिक बनने जा रहे होते हैं। इनमें साठ फीसदी लोग लोन लेकर कार खरीद रहे है।
वाहनों की खुदरा बिक्री करने वाले प्लेटफार्म स्पिनी ने जून-अगस्त 2024 के डाटा के आधार पर एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
12 प्रतिशत ने चुनी डीजल कार
लगभग हर किसी का सपना होता है कि उनकी अपनी एक कार हो। बहुत से लोग कार पूरी रकम अदा करके खरीदते हैं तो बहुत से लोग कार लोन लेकर अपना सपना पूरा करते हैं। भारतीयों में कार खरीदने को लेकर एक रिपोर्ट जारी हुई है। जिसके मुताबिक, लोगों में पहले के मुकाबले कार का मालिक बनने की लालसा बढ़ी है। इनमें मध्यमवर्गीय या नोकरीपेशा लोग ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक साठ प्रतिशत लोगों ने लोन लेकर कार खरीदी और अपनी सेलरी से ईएमआई का भुगतान किया। जबकि 24 प्रतिशत ने आटोमैटिक कार खरीदी
लाल, सफेद और ग्रे रंग ज्यादा पसंद
कार खरीदार लाल, सफेद और ग्रे रंग की कारों को खरीदने में सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों की बिक्री बीते तीन महीनों के दौरान बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार, जून-अगस्त 2024 के दौरान 76 प्रतिशत ग्राहकों ने मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार खरीदी है। इससे पहले के तीन महीनों में यह संख्या 70 प्रतिशत थी। वहीं, आटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने वालों की संख्या 30 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत रही है।
शहरी क्षेत्रों में पुरानी लक्जरी कारों की डिमांड
रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में पुरानी या इस्तेमाल की गई लक्जरी कारों के बाजार में मजबूत वृद्धि रही है। इसका कारण यह है कि लक्जरी कारों को पसंद करने वाले भारतीय युवाओं की संख्या बढ़ रही है। पुरानी लक्जरी कार खरीदने में दिल्ली शीर्ष पर रही है। इसके बाद बेंगलुरु और मुंबई का नंबर आता है।
Share this news
Comments