कई खूबियों से लैस है महिंद्रा की ये SUV, indian army के बेडे में होगी शामिल
Mahindra scarpio
भारत के महानगरों की चमचमाती सडकों से लेकर दूर दराज के ग्रामीण सड़कों पर पिछले दो दशक से राज कर रही Mahindra scarpio के नए मॉडल उन तमाम खूबियो से लैस है जिन्होंने इसे indian army की चॉइस बना दिया है।
इंडियन आर्मी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन को भी हाल ही में अपने बेड़े में शामिल किया था। नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वर्जन का भी टाटा को आर्मी की तरफ से ऑर्डर मिला था। वहीं टाटा सफारी स्टॉर्म भी आर्मी के बेड़े में पहले से है। आर्मी में अभी तक मारुति सुजुकी की जिप्सी को भी कंटिन्यू किया है।
लेकिन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Mahindra scarpio की suv में से एक जल्द ही इंडियन आर्मी के बेड़े में शामिल होने जा रही है। महिंद्रा (Mahindra scarpio ) को आर्मी ने स्कॉर्पियो की 1470 यूनिट्स का ऑर्डर दिया है। इस बात की जानकारी महिंद्रा ने कंपनी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर दी है। कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया है कि आर्मी की तरफ से स्कॉर्पियो के क्लासिक मॉडल का उसे ऑर्डर मिला है। अब कंपनी आर्मी के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो का 4 व्हील ड्राइव वर्जन तैयार करेगी
ये है खूबियां
महिंद्रा ने आर्मी के लिए स्पेशल डिजाइन स्कॉर्पियो के इंटीरियर में ग्रे और ब्लैक इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। आर्मी के हिसाब से इस एसयूवी को एडिशनल फीचर्स से भी लैस किया जाएगा।
इस एसयूवी suv में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे। पैनल्स भी बदले जाएंगे और इसे और भी मजबूत बनाया जाएगा। इस स्कॉर्पियो के पेंट कॉम्बिनेशन में कुछ डिफरेंट भी देखने को मिलेगा जो आर्मी के हिसाब से सूटेबल होगा।
हालांकि Mahindra scarpio के ओल्ड मॉडल में 2.2 लीटर का 140 बीएचपी का इंजन है। आर्मी को जो स्कॉर्पियो दी जाएगी, वह मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ ही आएगी। नई क्लासिक स्कॉर्पियो में भी कंपनी 130 बीएचपी का 2.2 लीटर का इंजन दे रही है।
Share this news
Comments