मेटल इंडस्ट्री में एंट्री करेगा अडानी, बनाएगा कॉपर ट्यूब
adani metal industries
Kutch Copper Ltd (KCL
-कॉपर ट्यूब्स बनेगी, AC/Refrigerators में आती है काम
-7000 को मिलेगा रोजगार
बहुत जल्द अडानी ग्रुप metal industry में निवेश करने वाला है. ग्रुप ने गुजरात के मंदा में कच्छ कॉपर लिमिटेड का प्लांट लगाने की तयारी कर ली है.
अडानी ने एनर्जी, पावर, पोर्ट और मीडिया समेत पहले से ही कई सेक्टरों में उसकी धाक बना ली है। अब उसकी एंट्री मेटल इंडस्ट्री में भी हो गई है। समूह ने गुजरात के मुंद्रा में दुनिया के सबसे बड़े सिंगल लोकेशन कॉपर प्लांट के पहले फेज की शुरुआत का ऐलान किया है। इससे 2,000 प्रत्यक्ष और 5,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अपनी सहायक कंपनी कच्छ कॉपर kutch copper limited के जरिये उसने मेटल इंडस्ट्री में कदम रखे हैं। कच्छ कॉपर kutch copper limited ने ग्राहकों को कैथोड का पहला बैच भेजकर 1.2 अरब डॉलर (लगभग 9,990 करोड़ रुपये) की ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी के पहले चरण की शुरुआत की है। इसके कारण आयात पर देश की निर्भरता कम होगी।
अडानी एंटरप्राइजेज पहले चरण में 0.5 MTPA क्षमता वाला कॉपर स्मेल्टर लगाने के लिए लगभग 1.2 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। दूसरे चरण में भी इतनी ही क्षमता जोड़ने की योजना है। दोनों के पूरा होने पर कच्छ कॉपर 1 एमटीपीए के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन कस्टम स्मेल्टर होगा। यह अत्याधुनिक तकनीक और डिजिटलीकरण का लाभ उठाएगा। इसका बेंचमार्क ईएसजी परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड होंगे।
इसके अलावा कच्छ कॉपर कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड kutch copper tubes limited को शुरू करने की दिशा में काम करके अपने पोर्टफोलियो में कॉपर ट्यूब्स के नए सेगमेंट को इंटीग्रेट करने पर भी काम कर रही है। ट्यूब एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन में इस्तेमाल होंगी। अडानी समूह एनर्जी ट्रांजिशन में भारी निवेश कर रहा है। इसमें कॉपर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस बीच फोर्ब्स के अनुसार, गौतम अडानी 29 मार्च तक 6,74,880 करोड़ रुपये की रियल-टाइम नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।
Share this news
Comments