खुद का कारोबार करें, 10 अक्टूबर तक भरें लोन का फार्म
झालावाड़ । अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय विकलांग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में निम्न वर्गों के व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार दिलाने के लिए ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक गौरीशंकर मीना ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है। आवेदक अपनी जाति वर्ग ऋण योजना में ही आवेदन करें। अन्य योजना में आवेदन किए जाने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है। नियत तिथि के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग में आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 103000 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 81000 से अधिक नहीं हो। अनुसूचित जनजाति वर्ग में आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 120000 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 98000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी वर्ग में वार्षिक आय की कोई आय सीमा नहीं है। इसके अतिरिक्त आवेदक ने पूर्व में निगम की योजनाओं में लाभ न लिया हो एवं आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
आवेदक का चयन संबंधित व्यवसाय में होने पर 100000 रुपए तक ऋण राशि पर एक सरकारी कर्मचारी एवं अधिक पर दो सरकारी कर्मचारी की गारन्टी ली जाएगी। आवेदनकर्ता की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 54300 एवं शहरी क्षेत्र में 60120 रुपए से कम होने पर ही अनुदान राशि देय होगी। बी.पी.एल. परिवार के सदस्य को वार्षिक आय का प्रमाण पत्र लगाने की आवश्यकता नहीं है।
Share this news
Comments