एमपी में गेहूं पहुंचा तीन हजार करीब
कोटा की तुलना में मंदसौर मंडी में मिल रहे तेज भाव
मध्यप्रदेश में गेहूं के भाव तीन हजार रूपए क्विंटल के करीब पहुंच गए हैं। गेहूं समेत लहसुन, प्याज और सोयाबीन के दामों में भी तेजी से किसानों में खुशी है। हालांकि हाडोती की मंडियों में भाव मध्यप्रदेश की तुलना में कम मिल रहे हैं।
मंदसौर मंडी में मंगलगवार को गेहूं के भाव 2950 रूपए प्रति क्विंटल बिके। जबकि कोटा मंडी में फिलहाल 2300 से 2500 के बीच बने हुए हैं। तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को मंदसौर मंडी में लहसुन और प्याज की अधिक आवक हुई। लहसुन और प्याज के दाम बेहतर मिलने से किसान खुश हैं। लहसुन 15 हजार, प्याज 3645 कट्टे, गेहूं 2851 बोरी, सोयाबीन 2757 बोरी, की आवक हुई। अच्छी क्वालिटी के प्याज के दाम 700 से 1900 रुपये प्रति क्विटंल से अधिक और लहसुन 5100 से 14600 रुपये क्विंटल बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम किसानों को 700 से 1921 रुपये प्रति क्विंटल मिले। हालांकि सोयाबीन 4451 से 5001 रुपये बने हुए हैं।
वहीं कोटा भामाशाह मंडी में मंगलवार को तीस हजार बोरी जिंस की आवक रही। जिसमें गेहूं 2325 से 2650 के बीच बिका। सोयाबीन 4000 से 4800, सरसों 4700 से 5500 और धान 2500 से 3850 के बीच रहा। जबकि लहसुन 4500 से 13500 के बीच बिका।
Share this news
Comments