Card Image "photo"

माया गूजरी ने जमाया मस्ती और भक्ति का देसी रंग

चलः तो ले चालू म्हारी गूजरी, धनवाडा का देवजी ढुका लाउ ए़़...

-देवनारायण जयंती महोत्सव पर झालावड में आयोजन

झालावाड। हाडौती के ठेठ देसी अंदाज और देसी संगीत से रची बसी मस्ती भरी महफिल झालावाड के धनवाडा स्थित देवनारायण मंदिर पर शनिवार रात को सजी। मौका था बूंदी की कलाकार माया गूजरी की भजन संध्या का। माया ने श्रोताओं के अनुकूल मस्ती का ऐसा रंग जमाया कि क्या युवक-युवतिया ंतो क्या बच्चे और बूढे भी नाचने झूमने में पीछे नहीं रहे। 

गुर्जर समाज के आरध्य देव भगवान श्री देवनाराण के जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार रात को भजन संध्या का आयोजन गया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाना, मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश गुर्जर ने माया को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया।

प्रवक्ता जगदीश गुर्जर, बालमुकुंद पोसवाल, बालमुकुंद बैसला, रजत पटवारी, भारत पोसवाल, धनराज गुर्जर, गोविंद चांदना, लालचंद चौहान शिशुपाल गुर्जर, हरिराम गुर्जर और अन्य समिति के कार्यकर्ताओं ने माया की टीम में शामिल कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 इसके बाद माया ने भजन चालः तो ले चालूं म्हारी गूजरी, धनवाडा का देवजी ढुका लाउं ए....सुनाकर धनवाडा स्थित भगवान देवनाराण के दरबार में हाजरी लगाई। जिसके बाद एक के बाद एक बेहतरीन भजनों ऐसी कडियां गूंथी कि जिले भर से आए गुर्जर बंधू झूम उठे। युवक-युवतियां क्या बूढे भी स्टेज पर जाकर नाचने में पीछे नहीं रहे। इस दौरान माया ने गूजरी नं छोड आई उदल, गायां नं मेल आई..., गूजरां का गायां घणी र घी दूधां को दान... जैसे भजन सुनाकर सीधे उपस्थित समाज से अपने को जोडा। माया ने इस दौरान भगवान कृष्ण, गणेश जी, तेजाजी महाराज, को भी याद किया। उन्होंने खेडा र खेडा मं पुजवयो तेजल म्हारा ए... सुनाया तो लोग खडे होकर नाचने लगे। वहीं राधा-कृष्ण के नोंक झोंक भरे रोमांटिक भजनों पर महिलाएं और युवतियां नाचने झूमने से नहीं चूकी। उन्होंने कांई कारण छःकानूडा थू रोज रूलावे राधा नं..., और कान्हा मीठी मुरली बजा द र राधा नं नाच नचा द जैसे भजन सुनाकर माहौल में मस्ती के रंग घोले। 

कार्यक्रम के दौरान नृत्यांगना सोनू सैनी और प्रिया मारवाडी के डांस ने चार चांद लगा दिए। इस दौरान शंकर गुर्जर, रघुनाथ गुर्जर की टीम ने ऑर्गन, पेड, ढोलक, ड्रम और हारमोनियम पर संगत दी। 

कार्यक्रम के अंत में जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा व राकेश गुर्जर ने सभी समाज के गणमान्य अतिथि गण एवं समाज बंधुओं का शोभायात्रा का भव्य स्वागत करने तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

 

Share this news



Comments

 Comments Added Successfully!
 Posting...

User Image
journalist

Pradyumn Sharma: A Dedicated Voice in Journalism Pradyumn Sharma is a prominent journalist known for his significant contributions to the field of journalism through his work with "Styarth Kranti," a media outlet dedicated to spreading awareness about important societal issues. With a keen sense of investigative reporting and a passion for uncovering the truth, Sharma has made a name for himself as a reliable source of information.


Email Address
psharma.parth@gmail.com

Phone Number
+91 9929309284

Website
https://satyarthkranti.com

Connection :
Facebook

Advertising




Tag Clouds


#headlines
#todaysnews
#newsupdate
#news
#newstoday